सुपौल, नवम्बर 5 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए बुधवार को पिलुवाहा पंचायत भवन प्रांगण में मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नृत्य, गीत - संगीत और नुक्कड़ नाटक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को मतदान के महत्व से रूबरू कराया। जिला स्वीप कोषांग, सुपौल एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा प्रायोजित भूमिका नाट्य मंडली, दरभंगा के द्वारा किया गया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नैतिक मतदान, आचार संहिता के पालन तथा पहले मतदान, फिर जलपान जैसे संदेशों से अवगत कराया। युवाओं, महिलाओं एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को 11 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं पुरुषों ने भाग लिया और क...