सुपौल, नवम्बर 21 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद 20 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10वीं बार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इनके अलावा इस बार पूरे कोसी इलाके से महज बिजेंद्र प्रसाद यादव को ही नीतीश कैबिनेट में जगह मिली है। इतना ही नहीं सुपौल विधानसभा से निर्वाचित बिजेंद्र प्रसाद यादव का इस बार नीतीश कैबिनेट में कद भी बढ़ा है। उन्हें वित्त समेत पांच महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी मिली है। इस बार बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा, योजना एवं विकास, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, वित्त और वाणिज्य कर मंत्रालय भी मिला है। हालांकि इससे पहले भी वह इन सभी मंत्रालयों की कमान संभाल चुके हैं। मंत्रालय के बंटवारे के बाद सुपौल में जदयू के साथ-साथ एनडीए का...