सुपौल, नवम्बर 7 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्मली पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना मोड़ के पास से बाइक सवार युवक को शराब के साथ धर दबोचा है। हालांकि एक युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक नदी थाना क्षेत्र के मझौरा गांव का सोनी यादव उर्फ रामाकांत है। बताया कि तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 30 बोतल (लगभग 11.25 लीटर) 'एसी ब्लैक ब्रांड' शराब बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...