सुपौल, जनवरी 22 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को निर्मली नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई अंचलाधिकारी विजय प्रताप के नेतृत्व में नगर के रिंग बांध किनारे की गई। अभियान के दौरान सड़क और रिंग बांध के किनारे लंबे समय से किए गए अस्थायी अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया। कार्रवाई के वक्त किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रशासन की सख्ती को देखते हुए अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। सीओ विजय प्रताप ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान यातायात बाधित न हो और आम नागरिकों...