सुपौल, जून 26 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत अंतर्गत हटिया चौक पर वर्षों से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदारों के खिलाफ बुधवार को प्रशासन ने कार्रवाई की है। नगर पंचायत की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी चलवाकर अतिक्रमित दुकानों को ध्वस्त कर दिया। देखते ही देखते लगभग आधा दर्जन पक्की और जुग्गी झोपड़ी व दुकानें जमींदोज हो गईं। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध करते हुए यह दावा किया कि मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए अतिक्रमण न हटाया जाए। लेकिन प्रशासनिक टीम ने यह दलील खारिज करते हुए कार्रवाई जारी रखी। इस बाबत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में खुद अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी गई थी। तय समय-सीमा के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया...