सुपौल, जनवरी 5 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्मली अनुमंडल अस्पताल के समीप स्थित एक चाय दुकान में पुलिस प्रशासन ने छापेमारी कर 50 ग्राम गांजा के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय, थानाध्यक्ष सियावर मंडल, पुअनि निहाल कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मधुबनी जिले के नरहिया थाना क्षेत्र के छजना गांव निवासी बिहारी साह के रूप में हुई है। पुलिस ने दुकान की तलाशी के दौरान गांजा बरामद किया। मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्त...