भागलपुर, अक्टूबर 4 -- सुपौल । हिन्दुस्तान संवाददाता निर्मली नगर स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार की देर शाम काली पूजा कमिटी गठन के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रामेश्वर कामत ने की।बैठक में सर्वसम्मति से कमिटी के पदाधिकारियों का चयन किया गया। अध्यक्ष पद पर निर्मल कुमार साह, सचिव पद पर सूरज पांडे, उपाध्यक्ष पद पर गौरव प्रकाश और पिंटू कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर आनंद कश्यप, संयुक्त सचिव पद पर नीतीश राणा और मुकेश कुमार, तथा मीडिया प्रभारी पद पर रौशन राय और भागवत कुमार का चयन किया गया।कमिटी के गठन के साथ ही कहा गया कि आने वाले समय में काली पूजा आयोजन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सुसंगठित और व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...