भागलपुर, मई 10 -- निर्मली । निज प्रतिनिधि अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं। तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे सुबह से ही चिलचिलाती धूप और तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया। पूरे दिन गरम हवा का अभाव रहा और पेड़ों के पत्ते तक नहीं हिले, जिससे घुटन भरी स्थिति पैदा हो गई।शहर ही नहीं, ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहों और गलियों में भी दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों में दुबके रहे और जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलना पसंद किया।क्षेत्र के बाजारों में भीड़ नदारद रही और दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रह गए। लोग कहते सुने गए कि इस मौसम में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और खेतों व मजदूरी का काम भी प्रभावित हो रहा है।उधर, गर्मी के चलते बच्चों और बुजुर्गों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।इधर ...