सुपौल, अक्टूबर 13 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के इलाके में शनिवार की शाम एक आवारा कुत्ते ने लोगों पर हमला बोलकर दहशत फैला दी। अचानक बेलही चौक के समीप काले रंग के कुत्ते ने कई राहगीरों को बेरहमी से काट डाला और भागते निकला।इतना ही नहीं जिधर गया लोगो को अपना शिकार बनाता गया।किसी की उंगली में, किसी के पैर में तो किसी के हाथ में गहरे जख्म हो गए हैं। कुत्ता अभी भी क्षेत्र में घूम रहा है।आशंका है कि और लोगो को अपना शिकार बना सकता है।फिलहाल घटना के बाद घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली लाया गया।जहां डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है।ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ए.के. ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और अब तक 14 से अधिक लोगों का पंजीकरण हो चुका है। कई अन्य पीड़ितों को भी अस्पताल लाया जा रहा है।बता दे कि अचानक हुए हमले स...