भागलपुर, दिसम्बर 10 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता निर्मली शहर में बिना मानक पूरा किए मनमाने तरीके से चल रहे नर्सिंग होम, निजी अस्पताल, क्लीनिक और जांच घरों पर आखिरकार स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सुपौल के आदेश पर शहर में संचालित सभी संस्थानों से वैध दस्तावेज, लाइसेंस, पंजीकरण और अनुमोदन प्रमाणपत्र की मांग की गई है। इसी को लेकर विभाग की ओर से लगातार नोटिस जारी किए जा रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में अचानक औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जो संस्थान मानक, लाइसेंस या आवश्यक नियमों का पालन करते नहीं पाए जाएंगे, ऐसे सभी अवैध क्लिनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल और जांच घरों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। साथ ही अग्रत...