सुपौल, दिसम्बर 12 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत निर्मली में चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान इन दिनों लोगों की चर्चाओं में है। वजह साफ है प्रशासन ने दो दिनों तक सड़कें खाली कराई, लेकिन हालात फिर पुराने ढर्रे पर लौट आया है। प्रशासन ने जिस तेजी से टीम ने अतिक्रमण हटाया, उसी तेजी से दुकानदार और ठेलेवाले दोबारा सड़क पर कब्ज़ा जमाने लगे हैं। इससे नगरवासियों में यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि आखिर इस अभियान का मकसद क्या था? प्रशासन द्वारा पहले दिन सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया रोड, डाकघर रोड और मुख्य बाजार इलाके में टीम ने जगह-जगह से अतिक्रमण हटाया था। दूसरे दिन मंगलवार को मुख्य सड़क से लेकर जरौली ढाला तक बुलडोजर और पुलिस बल के साथ कार्रवाई चली।शेष सड़क-मार्गों पर अभियान चलाने की प्रक्रिया चल रही है।लेकिन दो दिनों तक चले अभियान से यह उम्मीद थी कि अब...