भागलपुर, जून 1 -- सुपौल। निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय परिसर में शनिवार को खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत खेती, आधुनिक तकनीक एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुआ।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव ने की।कार्यक्रम में उपस्थित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक ने किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों, जैविक खाद, बीज उपचार, सिंचाई विधियों, कीट नियंत्रण तकनीकों तथा खरीफ मौसम में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी।विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए मौसम आधारित खेती अपनाने, फसल चक्र परिवर्तन एवं मिट्टी परीक्षण की आवश्यकता प...