सुपौल, नवम्बर 17 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति की तिथि से वेतन संरक्षण का लाभ दिया जाना है। इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) आलोक शेखर ने जिलेके सभी राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी किया है। डीपीओ ने एक सप्ताह के अंदर सभी प्रधानाध्यापकों को अपने यहां कार्यरत विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण प्रपत्र व सेवापुस्त संधारित कर स्थापना कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...