सुपौल, सितम्बर 17 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत बुधवार को योग्य निबंधित निर्माण श्रमिकों को वार्षिक वस्त्र सहायता योजना की राशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। यह राशि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्वकर्मा जयंती यानी 17 सितंबर के मौके पर करेंगे। इसके तहत योजना की तय राशि पांच हजार रुपए हस्तांतरित की जाएगी। दरअसल, हर साल 17 सितंबर के मौके पर सभी जिलों में विभाग की ओर से विश्वकर्मा पूजा के मौके पर श्रम कल्याण दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में सभी प्रकार के श्रमिक शामिल होते हैं। इसी के मद्देनजर बुधवार सुबह 11 बजे सभी जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट तथा श्रमिकों के साथ संवाद की भी व्यवस्था कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...