भागलपुर, जून 10 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों निजी स्कूलों में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र में संचालित दर्जनों निजी स्कूल के संचालक जो सरकार सरकारी स्तर पर रजिस्ट्रेशन लेकर निजी विद्यालय चला रहे है। लेकिन सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। समय-समय पर सरकारी स्तर पर इन निजी विद्यालयों की जांच भी की जाती है। प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में 2 जून से ही 22 जून तक गर्मी की छुट्टी दे दी गई है। लेकिन उमश भरी गर्मी में निजी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी नहीं दिया गया है। जिसके कारण निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों की सामना करना पड़ता है। बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक बिना रजिस्ट्रेशन के विद्य...