भागलपुर, फरवरी 4 -- निर्मली, एक संवाददाता। डीएम पंसारी स्कूल मे मंगलवार को दो बच्चों को निःशुल्क शिक्षा योजना के तहत नामांकन प्रदान कर सत्र का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजित कर संरक्षिका मंजू बाला पंसारी के हस्ताक्षर के साथ आशिष कुमार और अनुष्का कुमारी नामक बच्चों का नामांकन किया और हरी झंडी दिखाकर जागृति रथ को रवाना किया। उपरोक्त कार्यक्रम के दरम्यान ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संरक्षिका ने फीता काटकर स्कूल के विशाल पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित निदेशक अभिषेक पंसारी ने बताया कि नारी सशक्तिकरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर सबका अधिकार, जैसे विषयों को अपना मुख्य उद्देश्य मानते हुए संचालित स्कूल ने अगले सत्र के नामांकन का मूहूर्त ही निःशुलक शिक्षा के साथ कर अपने वादे पर प्रतिबद्धता दोहरायी है। उन्होंने लोगों स...