भागलपुर, फरवरी 22 -- निर्मली । एक संवाददाता नगर के पुरानी सिनेमा रोड में नाले के निर्माण होने के कारण दिनभर शुक्रवार से वाहनों की आवाजाही बंद है। जिस कारण लोगो को आवाजाही में भारी परेशानी होती है। निर्मली बाजार से मधुबनी जिला के गांव जाने के लिए यही एक मात्र मुख्य मार्ग है। जिससे होकर दिनभर सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है। नाले का निर्माण कार्य होने के कारण बीते दो दिनों से वाहनों को मधुबनी की ओर जाने वाले वाहनों को करीब एक किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर जाना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...