भागलपुर, फरवरी 15 -- सरायगढ़ । निज संवाददाता भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर गांव से रंजीत मेहता के घर से 57 केजी 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष आकाश आनंद ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम में गांजा तस्कर रंजीत मेहता के घर की तलाशी लेने के क्रम में उसके घर में बने तहखाना के नीचे प्लास्टिक के तीन बोरा में गांजा का 3 पैकेट रखा हुआ था। जिसे बरामद कर वजन कराने पर 57 केजी 100 ग्राम हुआ। प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि रंजीत मेहता सहित अन्य गाजा तस्कर के विरुद्ध भपटियाही थाना केस संख्या 37/ 25 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। मालूम हो कि 11 फरवरी को एनसीबी नारकोटिक टीम और एसटीएफ के टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर गांजा तस्कर रंजीत मेहता और उसके भाई अनिल मेहता के घ...