भागलपुर, जून 11 -- राघोपुर, एक संवाददाता। सरायगढ़ भपटियाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर मुरली गांव में मंगलवार की रात करीब 8 बजे बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान पीड़ित की सूचना पर पहुंचे परिजनों को भी बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। राघोपुर रेफरल अस्पताल में इलाज को लेकर भर्ती घायल राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड 8 निवासी मो. असफाक ने बताया कि भीमपुर थाना क्षेत्र निवासी सह रिश्ते के भतीजा मो. आजाद ने उसे बताया कि वह एक बाइक से निर्मली जा रहा था। इसी क्रम में सरायगढ़ भपटियाही थाना क्षेत्र में एनएच 27 किनारे वह एक चाय दुकान पर रुका। इसके बाद वह चाय पीकर वापस...