सुपौल, अक्टूबर 14 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से हो गयी है।हालांकि पहले दिन एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।न ही किसी ने अबतक एनआर कटाया है। अनुमंडल कार्यालय में पदाधिकारी उम्मीदवार का इंतजार करते रहे।नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।अनुमंडल कार्यालय तक आने के लिए तीन जगह ब्रेकेटिंग कर पुलिस बल और दंडाधिकारी को तैनात किया गया था। सत्तारूढ़ एनडीए और महागठबंधन द्वारा अब तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई हैं।सम्भावित उम्मीदवार और उसके समर्थक पटना में कैम्प कर रहे हैं। एसडीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र उनके वेश्म 11 बजे से 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेंगे।नामांकन 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक लिए जाए...