भागलपुर, मई 10 -- त्रिवेणीगंज । निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय नाबालिग के अपहरण का मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दर्ज केस में नाबालिग की मां ने आरोप लगाया है कि 7 मई की दोपहर दो बजे उनकी पुत्री समान खरीदने के लिए बगल के दुकान में जा रही थी कि हरिहरपट्टी पंचायत के गजहर के कुछ अज्ञात व्यक्ति पक्की सड़क पर चार चक्का में उनकी नावालिग पुत्री को जबरदस्ती हथियार के बल पर बैठा लिया। सुनसान जगह रहने के कारण हो - हल्ला को कोई सुन नहीं पाया। कुछ लोगों ने घटना को देख लिया, जब तक वे लोग पहुँचते तब तक वे सभी गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया। आरोप है कि हमलोग तहकीकात करने लगे। पता चला कि उक्त दोनों लड़कों के साथ मेरी पुत्री को वीरपुर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान नेपाल भागने के क्रम में पकड़ लिया। जिसके वीरपुर थान...