सुपौल, नवम्बर 12 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव में बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था। 95 साल तक के बुजुर्ग मतदाता बूथों पर पहुंचे। बेटे-बेटियों, नाती-पोते के साथ मतदान केंद्र पहुंचने वाले इन बुजुर्ग मतदाताओं को देखकर युवा वोटर भी प्रेरित हुए। कई बुजुर्गों ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। बीणा की प्यारी देवी व्हील चेयर पर बूथ तक पहुंचीं। सुंदरपुर गांव की 85 वर्षीय दौलती देवी लाठी लेकर अपने बेटे के साथ पहुंचीं। पिपरा विधानसभा के हाई स्कूल हरदी-चौघारा पर 75 वर्षीय महराजी देवी बेटे के साथ पहुंचीं थीं। किरण अग्रवाल गर्ल्स हाई स्कूल बूथ पर लालपट्ी मिड्ल स्कूल बूथ पर बिन्देश्वरी साह ने वोट के बाद सेल्फी प्वाइंट पर बेटे से फोटो भी खिंचवाई। 84 साल के भगवान दास लाठी के सहारे पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...