भागलपुर, मई 12 -- छातापुर।एक प्रतिनिधि स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में सोमवार को सदर पंचायत के भट्टावारी गांव पहुंचे। उन्होने स्व नाई जगदीश ठाकुर के परिजनों से मुलाकात की। मंत्री ने कुदाल से प्रहार कर की गई इस हत्या को नृशंस बताते गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। मंत्री बबलू के साथ सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा के अलावे पार्टी के कई स्थानीय नेता भी मौजूद थे। मुलाकात के दौरान मंत्री ने हत्याकांड के संदर्भ में दिवंगत की पत्नी अरूणा देवी एवं उनके पुत्रों से घटना मामले की विस्तृत जानकारी ली। वहीं हत्यारे को शख्त से शख्त सजा दिलाने के प्रति आश्वस्त किया। मंत्री श्री बबलू के द्वारा मृतक की पत्नी को नीजि तौर पर नगदी 25 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई और सरकारी स्...