सुपौल, अक्टूबर 25 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा। कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय व्रत करने का विधान है। छठ व्रती नदी, तालाब और घर में स्नान-ध्यान कर भगवान भास्कर की पूजा करेंगे। इसके बाद घर में कद्दू की सब्जी, अरवा चावल का भात और चना या अरहर की दाल ग्रहण करेंगे। इसी दिन महिलाएं छठ पूजा के प्रसाद के लिए गेहूं धोकर सुखाएंगी। पुराने व्रती नये व्रतियों को पान और कसैली देकर व्रत उनके हवाले करेंगे। इसके साथ ही वे चार दिवसीय महापर्व अनुष्ठान का संकल्प लेंगे। नहाय-खाय के एक दिन पहले शुक्रवार को बाजार में सब्जी दुकानों पर कद्दृ की खरीदारी की मांग रही। पटेल चौक, उत्तरी हटखोला रोड, व्यापार संघ रोड, लोहिया चौक, महावीर चौक आदि सब्जी बाजारों में कद्दू की भरपूर आवक होते...