सुपौल, जनवरी 22 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिरजावा पंचायत के वार्ड 15 ठाकुर टोला में बुधवार की रात एक शादी समारोह उस समय विवाद और मातम में बदल गया, जब दूल्हा नशे की हालत में स्टेज पर बरमाल के लिए पहुंचा। दूल्हे की हरकतों से नाराज दुल्हन ने साहसिक कदम उठाते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि लड़की पक्ष ने शादी समारोह में दिये गए सारे उपहार लौटाने की जिद पर पूरी बारात को ही बंधक बना लिया। मामले ने जब जोर पकड़ा तो अन्य बारातियों को छोड़ दूल्हा और उसके पिता को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर रख लिया। जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र निवासी विलास ठाकुर अपने बेटे राजेश कुमार की बारात लेकर बुधवार रात त्रिवेणीगंज पहुंचे थे। प्रारंभिक रस्में पूरी होने के बाद जब दूल्हे को वरमाला के ल...