भागलपुर, फरवरी 25 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के आदिवासी टोला में मंगलवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वीरपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार कर रहे थे। कार्यक्रम में बलुआ थाना अध्यक्ष सुमित कुमार सहित थाने के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे वीरपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। कहा कि नशा से लोगों को हमेशा दूर रहना चाहिए। नशा से लोग अनेक प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। नशा से मनुष्य के जीवन पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता है। नशा मुक्ति अभियान के तहत संकल्प लेते थाना अध्यक्ष सुमित कुमार ने कहा खुद को ना तो नशा करेगे ओर ना ही किसी को करने देंगे। कहा कि जो हुए नशा के शिकार उजड़े उसका घर...