सुपौल, नवम्बर 26 -- सुपौल। हिंदुस्तान संवाददाता। नशा मुक्ति दिवस के मौके पर बुधवार को शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। यह रैली गांधी मैदान परिसर से शुरू होकर, लोहिया चौक, स्टेशन चौक, स्टेशन रोड, महावीर चौक होकर वापस गांधी मैदान आकर समाप्त हुई। इससे पहले रैली को उत्पाद अधीक्षक रंधीर कुमार सिंह और शिक्षा विभाग के डीपीओ महताब रहमानी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि नशा मुक्ति का मतलब सिर्फ शराब का सेवन न करना ही नहीं है, ये तो आज की तारीख में पूरे बिहार में प्रतिबंधित है। ऐसे में लोगों को हर प्रकार के नशे से मुक्ति पाना ही इस दिवस के आयोजन की सार्थकता को साबित करेगा। ऐसे में लोगों को जर्दा मिश्रित पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी समेत अन्य सभी प्रकार के नशे मे...