सुपौल, नवम्बर 23 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर जिले के सभी स्कूलों के छात्र जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसको लेकर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने पत्र जारी कर,राज्य के सभी डीईओ को नशा मुक्ति को लेकर हर जिले के सभी स्कूलों के छात्रों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में डीईओ संग्राम सिंह ने बताया कि निर्देश के आलोक में जिले के सभी सरकारी स्कूलों में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि नशामुक्ति दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को स्कूलों में पूर्व की भांति इस वर्ष भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर मद्यन...