सुपौल, दिसम्बर 20 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। नशा कारोबियों को थाना क्षेत्र में खुली छूट देने और मछली कारोबारी से मारपीट किये जाने की सूचना पर डीआईजी मनोज कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्रवाई डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस की अनुशंसा पर की है। गौरतलब है कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बीते चार दिसंबर 2025 के अंक में अवैध वसूली को ले पुलिस से नोकझोंक शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस ने भी मामले की जांच कराने की बात कही थी। गौरतलब है कि भपटियाही के एक आवेदक उपेन्द्र शर्मा ने डीआईजी कार्यालय में भपटियाही थानाध्यक्ष संजय दास व एएसआई मुन कुमार यादव व थाने के वाहन चालक नित्यानंद द्वारा इलाके में शराब समेत अन्य नशे की सामग्रियों की अवैध बिक्री करने वाले माफिया को स...