भागलपुर, जनवरी 18 -- सुपौल । जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में प्रवेश करने के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा को लेकर कुल पांच केंद्र बनाए गए है। जहां 2584 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला मुख्यालय में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। 20 जनवरी को परीक्षा एक पाली में ली जाएगी। इसमें सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीबी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आरएसएम पब्लिक स्कूल, टीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय और हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है। उन्होंने बताया कि कुल 2584 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केंद्राधीक्षक की नियुक्ति कर ली गई है। परीक्षा को स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक कर आवश्यक दिशा...