सुपौल, दिसम्बर 13 -- सुपौल,एक प्रतिनिधि। पीएम श्री नवोदय विद्यालय सुपौल में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छह में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को शहर के पांच केंद्रों पर परीक्षा होगी, इसमें जिले के सभी 11 प्रखंडों से 2030 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। प्राचार्य मीणा मुरमु ने बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए 80 सीट निर्धारित है, इसमें 2030 बच्चों ने परीक्षा फॉर्म भरे हैं। उन्होंने कहा की शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। तथा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और एक कलम साथ लेकर आयेंगे। अन्य किसी भी सामग्री को परीक्षा हाल में लाने की अनुमत...