भागलपुर, अप्रैल 20 -- किशनपुर ,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिंघियावन गांव में शनिवार की रात एक नवविवाहिता महिला की संदेहास्पद मौत हो गयी। परिजन जब रविवार की सुबह जगाने गए तो वह नही जगी ।बाद में परिजनों ने घटना की सूचना मृतक के मायके वाले को दी। उसके बाद मृतक के माता-पिता व अन्य परिजनों ने सिंगिआवन पहुंची और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि परसा माधो पंचायत के वार्ड 12 निवासी श्याम सुंदर महतो अपनी पुत्री रंजीता कुमारी की शादी मेहासिमर पंचायत के वार्ड 1 सिंगिआवन गांव निवासी प्रमोद महतो की पुत्र अरुण महतो से लगभग एक साल पहले हुई थी। उधर घटना के बाद मृतक के माता ममता देवी थाना में दिए आवेदन में वे अपनी पुत्री रंजीता कुमारी का ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्...