सुपौल, जनवरी 2 -- सुपौल/वीरपुर, हिटी। नए साल के स्वागत में शुक्रवार को कोसी बराज खुशियों, उत्साह और उमंग का केंद्र बन गया। ठंड के बावजूद सुबह से ही भारत और नेपाल के अलग-अलग हिस्सों से सैलानियों का सैलाब कोसी बराज की ओर उमड़ पड़ा। नववर्ष का जश्न मनाने आए युवाओं, परिवारों और महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हर ओर हंसी, मस्ती और सेल्फी का दौर चलता रहा। गुरुवार से ही दोपहिया और चारपहिया वाहनों के जरिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था, जो शुक्रवार दोपहर तक जारी रहा। मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, मधुबनी और दरभंगा सहित कई जिलों से लोगों की टोलियां पहुंचीं। वहीं नेपाल के दूर-दराज इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने कोसी बराज पहुंचे। नववर्ष के मौके पर युवाओं ने पिकनिक के साथ-साथ कोसी नदी में नौकायन का भरपूर आनंद लिया। ठंड...