भागलपुर, सितम्बर 24 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय छातापुर सेवा केंद्र पर नवरात्रि विशेष कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार की शाम 5 बजे आयोजित गया। जिसमें नवरात्रि का रहस्य बताया गया है। बीके शालिनी दीदी ने कहा कि दुर्गा मां हमारे जीवन की श्रेष्ठतम स्थिति का प्रतीक है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आध्यात्मिक ज्ञान और नवरात्रि के महत्व पर चर्चा की गई। ब्रह्माकुमारी बहनों ने चैतन्य देवियों की झांकी के माध्यम से नवरात्रि के गूढ़ संदेश को समझाया। इस दौरान कुमारी कन्याओं के नेतृत्व में विशेष झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मौके पर बीके सुनीति, बीके लक्ष्मी, बीके सरस्वती समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...