सुपौल, सितम्बर 29 -- बलुआ बाजार, एज संवाददाता। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय बलुआ बाजार में दुर्गा पूजा के अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा झांकी प्रस्तुत किया है। इस झांकी के दौरान बच्चों ने मां दुर्गे की अलग अलग रूपों की झांकी प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं के अलावे अन्य लोग मौजूद थे। झांकी में मां दुर्गा के नौ रूपों को दर्शाया गया। इसके साथ ही मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती एवं नव कन्या के रूपों को भी बहुत ही खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने दशहरा को लेकर कहा कि भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि और दस दिन तक चले भीषण युद्ध के बाद महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसी के तहत बच्चों के द्वारा बहुत ...