सुपौल, दिसम्बर 12 -- सुपौल एक प्रतिनिधि। शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी के समीप नवनिर्मित शिक्षा भवन का गुरुवार को डीएम सावन कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संवेदक को दिए कई दिशा निर्देश। संवेदक को भवन परिसर स्थित पेवर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा जल निकासी के लिए नाला निर्माण करने का निर्देश दिया गया। शिक्षा भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर शिक्षा भवन कार्यालय का स्टील का नाम प्लेट लगाने और बाउंड्री वॉल के चारों और वेपर लाइट लगाने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में डीईओ संग्राम सिंह ने बताया कि शिक्षा भवन बनकर तैयार है। कहा कि मुख्य द्वार पर रंग रोगंन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीएम के द्वारा दिए गए निर्देश को संवेदक से अविलंब कार्य पूर्ण किया जाएगा। एक माह तक में कार्य पूर्ण होने के बाद नए शिक्षा भवन शिफ्ट हो जाएगा।...