भागलपुर, जनवरी 28 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले में मंगलवार को नरक निवारण चतुर्दशी व्रत उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं के बीच खासा उत्साह दिख रहा है। इसी क्रम में जिले के प्रमुख धरहरा भीमशंकर मंदिर, सदर प्रखंड के सुखपुर तिलहेश्वर शिव मंदिर, कपिलेश्वर शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इस बीच भीमशंकर मंदिर में पूजा करने को लेकर पहुंचे श्रद्धालु अभिषेक कुमार, विजय कुमार, निरंजन कुमार, ललित कुमार, कृष्ण कुमार, रोहन कुमार, मोहन कुमार, सुजीत कुमार आदि ने बताया कि वे लोग हर साल नरक निवारण चतुर्दशी का व्रत करते हैं। इसके अलावा धरहरा भीमशंकर मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। यहां हर मनोकामना भोलेनाथ पूरी कर द...