सुपौल, अक्टूबर 27 -- जदिया, निज संवाददाता। छठ घाट बनाने के दौरान शनिवार को हाई स्कूल कोरिया पट्टी के समीप सुरसर नदी में डुबकर लापता हुए बाबुल कुमार उर्फ बबलू का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। घटना को 24 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद कोई अता-पता नहीं चलने से पुरे परिवार में जहां बेचैनी छाई हुई है वहीं कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि घटना के बाद से ही त्रिवेणीगंज की सीओ प्रियंका कुमारी और जदिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नंद किशोर नंदन की मानीटरिंग में एनडीआरएफ की टीम एवं गोताखोर नदी में उसे ढूंढने में जुटे हुए हैं। बताया जाता है कि लापता बाबुल को खोजने के लिए शनिवार को भी एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत की लेकिन रात हो जाने के बाद उत्पन्न समस्या से छोड़ दिया गया था। पुनः रविवार की अहले सुबह से प्रयास तेज कर दिया गया है। घटना के ...