सुपौल, अक्टूबर 29 -- पिपरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के थुमहा पंचायत स्थित बैलोखरा वार्ड नंबर 3 में एक 6 वर्षीय बालक का तीलाबे नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार रविवार दोपहर करीब 12 बजे बैलोखरा निवासी जयप्रकाश यादव एवं उर्मिला देवी का छह वर्षीय पुत्र गौतम कुमार गांव के कुछ बच्चों के साथ अपने घर से दो सो मीटर दूर तिलावे नदी में नहाने गया था इसी दरमियान बच्चा गहरे पानी में चला गया और नदी की तेज धारा अपनी और खीच लिया जिससे बच्चा पानी में डूब गया साथ नहा रहे बच्चे इस घटना की जानकारी घर आकर परिजनों को दिये जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को जानकारी देते हुए बच्चे की खोजबीन शुरू किए सूचना पर पहुंचे एनडीआरएफ की टीम भी लगातार छह सात घंटे तक नदी में काफी खोजबीन किये लेकिन पता नहीं चल पाया। हालांकि परिजन लगातार नदी में खोज जारी रखा जि...