सुपौल, जून 2 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। लौकहा थाना क्षेत्र के बरुआरी के खैरदाहा नदी में रविवार अहले सुबह एक मोटर साइकिल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नदी में बाइक मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। लोगों की सूचना पर लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी पुलिस बल के साथ खैरदाहा नदी पहुंचे। पुलिस ने बाइक को नदी से बाहर निकलवाया। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 43 एम 6719 से बाइक मालिक का पता लगाया गया। इसके बाद गाड़ी मालिक को सूचना दी गई। सूचना पर बाइक मालिक भी खैरदाहा नदी पहुंचा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने बताया कि जगतपुर वार्ड 7 के बाले मुखिया की बाइक है। वह मछली मारने का काम करता है। शनिवार को वह अपने भाई के साथ नदी में मछली मारने गया इसी दौरान उसका भाई वहां बाइक छोड़ दिया। रविवार सुबह जब लोगों ने नदी किनारे बाइक देखी तो अफवाह फ...