सुपौल, दिसम्बर 3 -- सुपौल, रवि कुमार। नए साल में शहरवासियों को कचरे की दुर्गंध से छुटकारा मिल जाएगा। स्थायी कचरा डंपिंग जोन के साथ-साथ कचरा प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए नगर परिषद ने मल्हनी पंचायत में 70 कट्ठा जमीन चिह्नित कर ली है। जमीन खरीद की प्रक्रिया के साथ-साथ कचरा प्रसंस्करण यूनिट स्थापित करने को लेकर नगर परिषद की ओर से टेंडर भी निकाला जा चुका है। इसमें तीन कार्य एजेंसियों ने रुचि दिखाते हुए टेंडर में भाग लिया है। दरअसल, शहर के सभी 28 वार्डों से नगर परिषद द्वारा जमा किया जा रहा कचरा फिलहाल वार्ड 26 स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप रेलवे फाटक के बाद वीणा रोड में डंप किया जा रहा है। इस कारण वहां कचरे का पहाड़ खड़ा हो गया है। बारिश व धूप की वजह से सड़ने-गलने और तेज हवा के संपर्क में आने के बाद इससे निकलने वाली दुर्गंध के कारण वार्...