सुपौल, दिसम्बर 27 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोहरा और सर्द पछुआ हवाओं की वजह से जिलें में शीत लहर जैसी स्थिति बनी हुई है। हालांकि शुक्रवार को आसमान साफ रहने से धूप तो निकली लेकिन बर्फीली पछुआ हवा के कारण धूप बेअसर साबित हुई। दिनभर लोग ठंड से ठिठुरते रहे। हालांकि धूप निकलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उधर, दोपहर बाद करीब 12 किमी की रफ्तार से तेज पछुआ हवा चलने लगी। इससे लोगों की कंपकपी छूट गई और परेशानी बढ़ गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को भी कोल्ड-डे (शीत दिवस) की स्थिति बनी रहेगी। सुबह घना कोहरा छाने के बाद दोपहर में धूप निकलने के आसार हैं, लेकिन उत्तर-पछुआ हवाओं ...