भागलपुर, फरवरी 11 -- राघोपुर, एक संवाददाता। लगातार पिछले तीन दिनों से धूप खिल रही है। जिस कारण दिन में लोगों को गर्माहट महसूस होती है। हालांकि शाम ढलने के बाद चल रही पछुआ हवा लोगों को ठंड की कनकनी का एहसास कराता दिख रहा है। वहीं सुबह-शाम कोहरा का प्रकोप कम होता दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि अगले कुछ दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल और जम्मू कश्मीर में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। इसका प्रभाव बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा। 10 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता...