सुपौल, नवम्बर 17 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के किसान जहां धान-गेंहू व मक्का की खेती को व्यापक पैमाने पर बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं मोटी आय के लिए व्यापक पैमाने पर आलू की खेती को भी अब बढ़ावा देने में जुट गए हैं। हालांकि इस बार मौसम की मार से किसानों की परेशानी भी बढ़ गयी है। लेट से हुई बारिश के बाद किसानों को आगामी रबी फसल लगाने में भी समय का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। क्योंकि लेट से हुई बारिश के बाद खेत की नमी नहीं हटने की वजह से किसानों को रबी की फसल इस बार लेट से करने समस्या सामने आ खड़ी हो गयी है। किसानों की मानें तो पिछले साल उनके खेतों में लगी धान की कटनी इस वक्त तक खत्म हो गयी थी, लेकिन इस बार लेट से बारिश होने के कारण धान के खेत में समय से पानी नहीं हटने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बेला,...