सुपौल, नवम्बर 30 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। नमी की समस्या खत्म होते ही जिले में धान की खरीद ने रफ्तार पकड़नी शुरू की है। सरकारी क्रय केन्द्रों पर किसान धान बेचने में अभिरूचि ले रहे हैं। इसी का नतीजा है कि धान खरीदारी में सुपौल रोहतास और पटना को पछाड़कर सूबे में पहले पायदान पर पहुंच गया है। सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा जिले को लक्ष्य नहीं मिला है लेकिन पिछले साल के लक्ष्य को सांकेतिक लक्ष्य मानकर धान अधिप्राप्ति की जा रही है। 29 दिन में 1758 किसानों से 11308.506 एमटी यानि 1 लाख 13 हजार 85 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है। यही नहीं 28 नवंबर तक 931 किसानों को 13 करोड़ 87 लाख 69 हजार 402 रुपये का भुगतान भी हो चुका है। इसके लिए 133 पैक्स और 9 व्यापार मंडल को अधिकृत किया गया है। वहीं 684 किसानों से 6209.755 एमटी धान की खरीद कर किशनगंज दूसरे ...