सुपौल, जनवरी 14 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। धान खरीद में सुपौल पहले पायदान से खिसककर तीसरे पायदान पर आ गया है। सूबे में पहला स्थान रोहतास जिले का है। यहां 16927 किसानों से 1 लाख 25 हजार 23 एमटी धान की खरीद हुई है। वहीं औरंगाबांद दूसरे स्थान पर है जहां 9404 किसानों से 87 हजार 581.686 एमटी धान की खरीदारी हुई है। जबकि सुपौल में सोमवार शाम 5 बजे तक 12 हजार 563 किसानों से 80 हजार 422.480 एमटी धान की खरीदारी हुई। डीसीओ संतोष कुमार ने बताया कि जिले को 14 लाख 991 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य मिला है। बताया कि भुगतान के मामले में सुपौल सूबे में टॉप पर बना हुआ है। जिले में सोमवार तक 11 हजार 547 किसानों को 1 अरब 78 करोड़ 12 लाख 94 हजार 530 रुपया 68 पैसे का भुगतान किया गया है। हालांकि अभी तक जिले में मिलरों द्वारा धान के बदले सीएमआर की आपूर्ति शुरू...