सुपौल, नवम्बर 30 -- पिपरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के निर्मली पंचायत स्थित मनरेगा भवन परिसर में रविवार को क्रिएशन वेलफेयर सोसाइटी, द इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी- एरिड ट्रॉपिक्स के सहयोग से सुपौल जिले में धान कटाई उपरांत खाली भूमि में सूरजमुखी की अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन शुरू कर चुकी है। इस पहल के तहत जिले में पांच सौ हेक्टेयर भूमि पर सूरजमुखी की बुवाई का लक्ष्य रखा गया है, जिससे किसानों को एक लाभकारी वैकल्पिक फसल उपलब्ध कराई जा सके। आज से सूरजमुखी के बीज की बुवाई औपचारिक रूप से शुरू हो गई। कार्यक्रम के दौरान द इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी- एरिड ट्रॉपिक्स के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रणधीर सिंह, समीउल इस्लाम, तथा क्रिएशन वेलफेयर सोसाइटी के सफदर तौक़ीर, आशीष झा और बृजेश कुमार उपस्थित रहे। टीम ने किसानों ...