सुपौल, सितम्बर 1 -- सुपौल, एक संवाददाता। सुपौल सदर प्रखंड अन्तर्गत चौघारा ग्राम में अखिल भारतीय लोकगाथा भगैत महासभा के तत्वावधान में रविवार को संगोष्ठी सह महत्वपूर्ण बैठक की गई। वार्षिक सभापति घिनाय यादव की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से भारतीय संस्कृति, सभ्यता व लोकगाथा भगैत के संरक्षण के साथ साथ बाबा धर्मराज के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजकीय महोत्सव के रूप में बाबा धर्मराज महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी के माध्यम से बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। वहीं मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महासभा प्रवक्ता डॉ. अमन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को स...