सुपौल, दिसम्बर 14 -- राघोपुर एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के धरहरा स्थित भीमशंकर मंदिर न्यास समिति की बैठक रविवार को मंदिर परिसर के धर्मशाला में आयोजित हुई। वीरपुर एसडीएम सह मंदिर कमिटी के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में राघोपुर सीओ सह मंदिर कमिटी उपाध्यक्ष रश्मि प्रिया, मंदिर कमिटी के सचिव संजीव यादव, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी सहित कई सदस्य उपस्थित थे। अनियमितताओं पर एसडीएम की नाराजगी: यह बैठक मंदिर कमिटी की नियमित बैठक न होने और स्थानीय लोगों द्वारा अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायत दर्ज कराने के बाद आयोजित की गई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने बैठक बुलाई। बैठक में 2017 से 2025 तक के लेखा-जोखा पर चर्चा की गई। एसडीएम ने 8 वर्षों के रजिस्टर की जांच की और मंदिर धर्मशाला में बनी दुकानों की रसी...