सुपौल, नवम्बर 13 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। मौसम की बेरुखी ने इस बार रबी के फसलों की बोआई को देर कर दिया है। आलम यह है कि 15 नवंबर से गेहूं की बोआई का समय निर्धारित हैं। लेकिन अब तक जिले के 90 प्रतिशत खेतों में धान की फसल की कटनी भी शुरु नहीं हो पाई है। खासकर बीते पखवारे हुए बारिश ने तो किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। अधिकांश क्षेत्र में धान के खेतों में पानी जमा हुआ है। तो ऐसे में धान कटनी कैसे होगी और रबी की बोआई कैसे शुरु होगी। किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर साफ साफ दिख रही है। क्योंकि इस बार दोहरे घाटा का सामना किसानों को करना पड़ सकता है। पहला घाटा तो धान के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। दूसरा रबी की बोआई देरी होने से अगले फसल का भी उत्पाद प्रभावित होगा। जिले में 67 हजार हेक्टेयर गेहूं और 60 हजार हेक्टेयर है मक्का का लक्ष्य निर्धा...